चीन में फैले कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों से पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है. कोरोना वायरस के कहर से चीन में अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 7700 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. वुहान से केरल लौटा छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है. कोरोना वायरस के लगातार केस सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अंतरराष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. इन सबके बीच एयर इंडिया का विमान आज भारतीयों को चीन से लेने के लिए वुहान जाएगा.