कोरोना वायरस से बचाव के लिए चीन हर तरह के संभव प्रयास कर रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों के बचाव के लिए यहां के जिमनेजियम, ऑडिटोरियम अस्पताल में बदल दिए गए हैं। यहां बेड़ों को लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 8 दिन के रिकॉर्ड समय में 1000 बेड का नया अस्थायी अस्पताल बनाया जा चुका है, वहां भी मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।
वायरस को फैलने से बचाव और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल दो शहरों में लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे वायरस के फैलने की संभावना कम रहे। इससे पहले रविवार को वेंगझोउ शहर के झेजियांग के में भी स्थानीय लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।